चाकसू कंकाली माता से राघवपुरा मंदिर में पहुंची यात्रा
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे के कंकाली माता मंदिर से राघवपुरा गरुड़वासी में तृतीय पदयात्रा पहुंची। समाजसेवी रामजीलाल प्रजापति के द्वारा सभी यात्रियों को मास्क वितरण किया गया। कोरोना महामारी कोविड-19 विश्वव्यापी में फैलने से लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सोसल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करते हुए यात्रा में कम से कम शामिल होकर माताजी के दरबार में ठोक लगाई। मौके पर हरि प्रजापति, धारासिंह प्रजापति, वीरेंद्र प्रजापति, गिर्राज प्रजापति अन्य लोग मौजूद रहे
Tags
चाकसू