अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने मनाई शहीद भगतसिंह जयंन्ती



भगतसिंह जैसा देश प्रेम हम सभी में जागृत हो - 
शहीद भगतसिंह का बलिदान हर कोई भुला नहीं सकता - जिलाध्यक्ष रमेश बिश्नोई 

एक आइना भारत /नागौर

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के नागौर जिलाध्यक्ष रमेश बिश्नोई के नेतृत्व में आज शहीद भगतसिंह की 113वीं जयंती मनाई गई। सभा के वन्य जीव प्रेमियों ने शहीद भगतसिंह के चित्र पट्ट पर पुष्प माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर याद किया। बिश्नोई ने कहा हम भगत सिंह बने या नहीं बने लेकिन  भगतसिंह जैसा देश प्रेम व देश के प्रति कुछ करने का जज्बा हम सबके दिलों में होगा तभी भगतसिंह जैसे क्रांतिकारी को हमारी यह सच्ची जयंती सार्थक होगी, क्योंकि शहीद भगतसिंह का बलिदान इस भारत भुमि के लिए कभी भी नहीं भुलाया नहीं जा सकता। 
इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शीशपाल बिश्नोई, राजेन्द्र बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, सुनील बिश्नोई, मदनलाल गुर्जर, राकेश देवासी, दिपेन्द्रसिंह, मुकेश  डिडेल, मनोहर धुंधवाल, भागाराम गोदारा, कमलेश लाम्बा, मुकेड भडिया, भैराराम बाना, आशाराम सियोल, नरपत बेनिवाल, अशोक ढाका, प्रहलाद, प्रकाश राव सहित बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे 

और नया पुराने

Column Right

Facebook