एक आईना भारत
खरोकडा :हाल ही में शिवतलाव में सम्पन्न हुई राजपुरोहित वॉलीबॉल प्रतियोगिता की उपविजेता नेतरा टीम का भव्य स्वागत सोकड़ा की धरती पर सम्पन्न हुआ ।टीम कप्तान विनोद सिंह नेतरा ने बताया की सोकडा में भव्य स्वागत सम्पन्न हुआ जिसमें सोकडा ,बारवा,बसन्त,पुराडा,
साण्डेराव, पराखिया,ढोला से समाजबन्धु मौजुद रहे।टीम के राजेन्द्रसिंह,जयेश ,भुपेन्द्र,प्रमोद,सन्जु,परबत का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर चन्दनसिंह सोकड़ा,भुपेन्द्रसिंह सोकड़ा,डूंगसिंह पुराडा,अशोकसिंह नेतरा,हरसा बारवा,मुकेश सिंह नेतरा,सन्जयसिंह साण्डेराव,अशोकसिंह बसन्त,लक्ष्मण सा सोकडा,पुनीत जी पुराडा,रणजीतसिंह नेतरा ,प्रवीणसा मादा,गोपालसिंह जी सोकडा,रवसा साण्डेराव,भावसा बसन्त, दिलीप सिंह, ढोला नारायण सिंह , अरूण संजय प्रीत पुराडा सहित समाज बन्धु मौजुद रहे ।
Tags
kharokda