अवैध बजरी माफियाओं का बीजापुर में बेरोकटोक हो रहा परिवहन
एक आईना भारत
बाली : राजस्थान में भले ही सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन पर रोक लगा रखी हो लेकिन पाली जिले के बीजापुर में में आज भी धड्डले से बजरी खनन का खेल जारी है न्यायालय की रोक के बावजूद पूर्व ऊर्जा मंत्री ,स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के गांव में अवैध बजरी खनन कर परिवहन का कार्य धडल्ले से चल रहा है नदी से बजरी ले जाते हुए ग्राम पंचायत के माधु सिंह चपरासी के बेटे द्वारा सबकी मिलीभगत से अवैध बजरी का दिन रात खनन हो रहा है मोके पर महेन्द्र सिंह ने इसकी वीडियो ग्राफी की व ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया,महेन्द्रसिंह ने बताया कि प्रतिदिन सो से अधिक अवैध बजरी से भरे वाहन निकल रहे हैं लेकिन जिम्मेदार बाली उपखंड अधिकारी को यह सब नहीं दिखाई नहीं देता है दरअसल खनन के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को ना तो न्यायालय के आदेशो की परवाह हैं ना ही प्रशासन का खौफ नजर आता है और प्रशासन तो मोन बैठा है
कोई टिप्पणी नहीं