कोटखावदा में विद्युत कनेक्शनों हेतु शिविर आयोजित होगा


एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) कोटखावदा क्षेत्र के आम जनता की परेशानी को देखते हुए कोटखावदा सहायक अभियन्ता ने बताया कि कोटखावदा कार्यालय में विद्युत कनेक्शन हेतु बुधवार को शिविर आयोजित किया जाएगा है जिसमें सभी घरेलू और अघरेलू श्रेणियों हेतु आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही सर्विस लाइन से होने वाले विद्युत कनैक्शन भी तुरंत जारी किए जावेंगे। इसके अलावा जिन आवेदकों के डिमांड राशि जमा है उनके मीटर भी लगाए जाएंगे। सभी से आग्रह है सभी क्षेत्रवासी  इस शिविर में पधार कर अधिक से अधिक विद्युत समस्याओं का समाधान करवाए।
और नया पुराने