कंवला पटवारी की झुठी शिकायत करने की सुचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी को ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
आहोर तहसिल के पटवार हल्का कंवला   पटवारी की चार दिन पहले किसी ने शिकायत की थी जो कंवला गांव के ग्रामीणों ने झुठी बताकर सोमवार को कंवला गांव के कई ग्रामीणों ने शिकायत झुठी बताकर बताया की पटवारी की झुठी शिकायत की सुचना मिलने पर  आहोर उपखण्ड कार्यालय जाकर उपखण्ड  अधिकारी को ज्ञापन सौप कर बताया की कंवला पटवारी का व्यवहार सही है तथा समय पर पटवारभवन खोलने की बात बताई तथा ग्रामीणों ने पटवारी का व्यवहार सन्तोष जनक बताया जो शिकायत की है जो निराधार  व झूठी है।इस मौके पर कंवला गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे ।
और नया पुराने