काठावाला गांव में समस्याओ का नहीं हो पा रहा है समाधान ग्रामीण परेशान



एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत काठावाला के काठावाला गांव में ही कचरे के ढेर लगे और पानी निकासी को लेकर गांव में कई बिमारियां फैलने का ख़तरा मंडरा रहा है वहीं मुख्य ग्राम में तेजाजी की तलाई में पानी निकाशी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से गांव के आम रास्तो में 2-3 फ़ीट तक पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामवासियो का आवागमन में परेशानी व गांव में लगातार बीमारी फैलने का खतरा लगातार बड रहा है।
वही गांव के मोहल्ले में काफी दिनों से पानी भरा हुआ है इन मामले में ग्रामवासियो द्वारा प्रशासन को बार बार-बार अवगत करवाया जा रहा है लेकिन फिर भी समस्याओ से ग्राम वासियो को निजात नहीं मिल रही है। मंगलवार को सभी ग्रामवासियो के द्वारा चाकसू उपखण्ड अधिकारी को लिखित में एप्लीकेशन देकर समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा आदेश करते हुए विकाश अधिकारी चाकसू को इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
और नया पुराने