हत्या:आबूराेड की महिला ने हरियाणा के ट्रक ड्राइवर से की थी दूसरी शादी, हत्या कर आराेपी पति फरार

 साेजत सिटी में दाे दिन पहले आराेपी ट्रक ड्राइवर अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हाे गया। मृतका का शव शुक्रवार सुबह साेजत में बीएसएनएल और खनिज कार्यालय के निकट मिला। आराेपी राजू ब्राह्मण हरियाणा का निवासी है, लेकिन वह हरियाणा में किस जगह का रहने वाला है, इसका मृतका के परिवार काे भी पता नहीं।

मृतका जमना देवी बंजारा मूल रूप से आबूरोड की रहने वाली थी, जाे करीब 15 साल से साेजत में ही रहती है, जहां उसका पति मजदूरी करता था। करीब 12 साल पहले पति की माैत हाे गई, तब उसके तीन बच्चे थे। उसके बाद उसने राजू ब्राह्मण से दूसरी शादी की, जिसके दाे और बच्चे हैं। पिछले कुछ समय से राजू अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। इससे तंग हाेकर वह बच्चाें के साथ पिछले पंद्रह दिन से अलग मकान में रह रही थी।

गत 2 सितंबर काे आराेपी पति के बुलावे पर घर से निकली थी। पुलिस मान रही है कि 2 सिंतबर काे ही महिला की हत्या की गई। साेजत सीओ डाॅ. हेमंत जाखड़ व थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी पुलिस व एफएसएल टीम के साथ माैके पर पहुंचे। छानबीन की ताे पता चला कि आराेपी राजू ब्राह्मण द्वारा अकसर मारपीट करने से परेशान हाेकर 15 दिन पहले ही पति से अलग हाेकर नरसिंहपुरा में अलग मकान में रहने लगी थी।



उसका पहले पति का बड़ा पुत्र आबूरोड ननिहाल में है, जबकि छाेटा पुत्र व पुत्री उसके साथ ही रहते थे। बाकी की दाेनाें संतान दूसरे पति राजू के साथ ही रहती थी। गत 2 सिंतबर काे आराेपी साेजत में मृतका के छाेटे पुत्र दीपक के पास गया और उसका माेबाइल मांग कर ले गया था।

शाम काे दीपक घर लाैटा ताे उसकी मां भी गायब थी, जबकि मां का माेबाइल घर पर ही था। उसे छाेटी बहन ने बताया कि दिन में राजू ने फाेन कर मां काे बुलाया था, जिसके बाद वह घर नहीं लाैटी। उस घटना के बाद से आराेपी का फाेन भी बंद है, जबकि वह अपने दाेनाें बच्चाें काे भी घर पर छाेड़ गया।

और नया पुराने