- पुलिस ने गुरुवार को ही पकड़ा था एक आरोपी को, मृतक का बेटा बदला लेने पहुंचा
- परिजनों ने थाने में पहले ही दी सूचना, पुलिस ने परिसर में घुसते ही पकड़ा
झाब पुलिस थाने में गुरुवार रात अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए बेटा धारदार हथियार लेकर थाना परिसर में पहुंच गया। पुलिस की सतर्कता के चलते बेटे को थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार झाब पुलिस थाना क्षेत्र के फागोतार में दो माह पूर्व अवैध शराब ब्रांच के संचालक की हत्या हुई थी, जिसका पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
हत्या का खुलासा होने के बाद मृतक भीखसिंह का बेटा वन्नेसिंह आवेश में आ गया एवं आरोपी से बदला लेने की ठान ली। रात्रि को घर से धारदार हथियार (धारिया) लेकर वन्नेसिंह पुलिस थाना परिसर में घुस गया। पुलिस की टीम ने आरोपी को वहां दबोच लिया। उसे आमर्स एक्ट में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार हथियार भी बरामद कर लिया।
इधर, हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने मुंबई के वसई में पकड़ा गया
आराेपी की हत्या कर बदला लेना चाहता था बेटा : पुलिस ने गुरुवार दिन को हत्या के एक आरोपी सरनाऊ निवासी सुरेश पुत्र मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। यह जानकारी मृतक के बेटे को देर शाम लग गई। जानकारी लगने के बाद से ही बेटा पिता के हत्यारों पर गुस्सा था। देर रात तक गुस्सा आने के बाद बेटा वन्नेसिंह आवेश में आ गया एवं बदले में आरोपियों की हत्या करने के लिए पुलिस थाना की ओर हथियार लेकर निकल गया।
परिजनों ने थाने में पहले ही दी सूचना, पुलिस ने परिसर में घुसते ही पकड़ा
गुस्से में हथियार लेकर आरोपियों से बदला लेने की बात कहते हुए वन्नेसिंह घर से निकल गया। जिस पर उसके परिजनों ने पुलिस थाने में फोन पर वन्नेसिंह के गुस्सा होकर घर से निकलने की सूचना दे दी। ऐसे में पुलिस की टीम थाने में पहले से ही सतर्क थी।
थाना परिसर में मुख्य दरवाजे से परिसर में रात्रि को करीब 9 बजे घुसते ही वन्नेसिंह को दबोच कर उनके कब्जे से हथियार बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान थाना प्रभारी अनू चौधरी, हैड कांस्टेबल मनोहर लाल, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश व महिला कांस्टेबल बाबू की टीम ने कार्रवाई की।
गिरफ्तार दोनों आरोपी मौसेरे भाई, एक आरोपी हत्या के बाद भागा मुंबई
8 जुलाई को फागोतरा निवासी शराब ब्रांच संचालक भीखसिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूलत: बाड़मेर जिले के रोहीला व हाल चितलवाना थाना के केरिया निवासी सुरेश पुत्र किशनाराम विश्नाेई को गिरफ्तार किया।
आरोपी हत्या के बाद मुंबई भाग गया था। पुलिस ने उसको मुंबई के वसई इलाके से गिरफ्तार किया। पूर्व में गिरफ्तार आराेपी सरनाऊ निवासी सुरेश पुत्र मांगीलाल विश्नाेई के मौसी का बेटा है। दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से चाकू मारकर भीखसिंह की हत्या की थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करनी कबूल कर ली है।