कोविड़ 19 जागरूकता कार्यशाला पांच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
घाणा :- कस्बे के ग्राम पंचायत कार्यालय में कोविड़ 19 जागरुकता कार्यशाला का शुभारंभ ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार हंस की अध्यक्षता में किया गया! कार्यशाला में जिला सन्दर्भ व्यक्ति देवाराम ने उपस्थित जन समुदाय को कोविड़ 19 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी है जिसका कोई इलाज नहीं है बचाव ही उपचार है! कोविड़ 19 के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि कुछ सावधानीयां रखना अतिआवश्यक है, जैसे - मुंंह पर मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, दिन में बार बार साबुन से हाथ धोना,हाथों को सैनिटाइजर करना, सार्वजनिक स्थानों पर नाच थुकना, भीड़-भाड़ से दूर रहना, सहित हाथ धोने का सही तरीका प्रायोगिक तौर पर बताया! साथ ही स्वस्थ भारत मिशन द्वितीय चरण, ओडीएफ प्लस, ठौस, एवं तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं रखरखाव पर समझ विकसित करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की! इस मौके पर सरपंच कानाराम मीणा ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी, मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की हिदायत दी। इस दौरान सरपंच कानाराम मीणा,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार हंस, पंचायत सहायक गुलाब सरगरा, पंकज दवे,निम्बाराम, बाबुलाल,घीसाराम कलबी,सत्यामहाराज,अशोक दास ,सहित कई जने उपस्थित रहे!