भामाशाह के सहयोग से पादरली विधालय में पौधारोपन किया
एक आईना भारत।उम्मेदपुर विक्रमसिह बालोत
कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पादरली में गुरुवार को भामाशाह के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।प्रधानाचार्य किस्तूराराम बामणिया ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से 30 नीम के पेड़ व ट्री गार्ड लगाये गए।इस अवसर पर भामाशाह हंससिंह बालोत,बाबुसिंह देवड़ा,मंशाराम मेघवाल, जगदीश कुमार सोनी,कानसिंह गहलोत, मूलसिंह सोलंकी, सदाराम घांसी,जबरसिंह नव दुर्गा टेलीकॉम के सहयोग से प्रत्येक ने 5नीम के पेड़ व ट्री गार्ड भेंट किये।इसी के दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि भामाशाह व गांव के सहयोग से विद्यालय में सौन्दर्यकरण हो सकता है व पेड़ो की सुरक्षा हेतु सभी को जिंम्मेदारी दी गई।इस अवसर पर स्टॉफ की किशनाराम, कपूराराम मीना, प्रीतम मीना, पहलवान मीना, तोगाराम मीना एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Tags
ummedpur