शंखवाली ग्राम में शमशान की चार दिवारी व सीवरेज लाइन का किया शिलान्यास।

शंखवाली ग्राम में शमशान की चार दिवारी व सीवरेज लाइन का किया शिलान्यास।

एक आईना भारत। उम्मेदपुर 
विक्रम सिंह बालोत 

आहोर विधानसभा क्षेत्र के शंखवाली गांव में नवीन शमशान भूमि के चार दिवारी व सेड एवं गांव के जीएलआर के पास नवीन सीवरेज लाइन का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व अध्यक्षता के रूप स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह राजपुरोहित ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया,ततपश्चात विधायक राजपुरोहित ने अन्य जनसमस्याओं की जनसुनवाई भी की, इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी  लखमाराम चौधरी,, कनिष्ठ सहायक मंगाराम,पंचायत सहायक दलपतसिंह, मनोज कुमार,शैतानसिंह, वनाराम,दशरथसिंह,तेजुसिंह, असलसिंह, चंदन रावल आदि कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने