आहोर विधायक ने अतिवृष्टी से खराब हुई फसलों का सामूहिक सर्वे करवाने की मांग

आहोर विधायक ने अतिवृष्टी से खराब हुई फसलों का सामूहिक सर्वे करवाने की मांग 

एक आईना भारत ।उम्मेदपुर विक्रमसिंह बालोत 

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जालोर जिला कलेक्टर  को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए पत्र में लिखा कि  अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में आहोर तहसिल के कई गांवो में भारी बारीश के कारण कंवला , भुति , रोडला , गुडा इन्द्रपुरा  सहित कई गांवो के खेतों में पानी भर जाने से फसलें जमीन पर पसर जाने से फसलों को अधिक नुकसान पहुँचा हैं और सभी किसानों के पास एंड्राइड मोबाईल  नहीं है जिससे वे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकें । इसलिए विधायक ने जिला कलेक्टर जालोर को अनुरोध किया कि  किसानों को फसल बीमा के लिए  अतिवृष्टी से नुकसान हुई फसलों की क्षतिपुर्ति के मुआवजे के लिए व्यक्तिगत सर्वे न करवाकर अतिवृष्टी क्षेत्र में खराब हुई फसलों का प्रशासन की ओर से सामुहिक सर्वे करवाया जायें । जिससे क्षेत्र के सभी किसानों को आर्थिक नुकसान से राहत मिल सकें ।
और नया पुराने