राजकोट में शवघर का हाल:कचरे के ढेर में पड़ी हुई हैं कोरोना मृतकों की लाशें, शवों के ऊपर भी रख दिया सामान, श्मशान में चल रही है वेटिंग



 कोरोना महामारी के खौफ के बीच झकझोर देने वाली तस्वीर राजकोट के सिविल अस्पताल की है। जहां शव घर में कोरोना मृतकों की लाशों के साथ अमानवीयता की जा रही है। गैलरी में फिलहाल 9 शव रखे हुए हैं, जिनके आसपास कचरे का ढेर है।

 कवरेज के बाद कुछ शव रात को ही श्मशान भेज दिए गए थे। अस्पताल में शव इतने हैं कि शव वाहिनी के ड्राइवर और श्मशान में कार्यरत सेवकों के पास खाने और सोने तक का समय नहीं है। श्मशान में अंतिम क्रिया के लिए वेटिंग है।

और नया पुराने