विद्यालयों के संचालकों ने शिक्षक दिवस पर समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू मुख्यालय पर शिक्षक दिवस के मौके पर ड्रीम स्कूल चाकसू में शिक्षक सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी चाकसू के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया ने की कार्यक्रम की शुरुआत सोसाइटी के संरक्षक श्रवण फागण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें सभी विद्यालय संचालक व अध्यापकों ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार तथ्य रखें। कार्यक्रम में राजेंद्र गोस्वामी, राजेंद्र जांगिड़, कैलाश गुर्जर, संदीप तिवारी, ओमप्रकाश, चेतराम सैनी, तोफा देवी, रामअवतार चौधरी, राजेंद्र  बागड़ा, सहित कई निजी विद्यालय संचालक शामिल हुए।
और नया पुराने