बादनवाडी में सीसी सड़क व चार दीवारी का उद्धाटन किया विधायक राजपुरोहित ने

एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
विक्रमसिंह बालोत 

आहोर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बादनवाडी में मुख्य अतिथि आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व  स्थानीय सरपंच गुड़िया कँवर की अध्यक्षता में विधायक कोष से निर्मित दो सीसी रोड का उद्धघाटन व दो नवीन सीसी सड़क का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत की ओर से पंचायत भवन के चार दिवारी का शिलान्यास विधायक महोदय द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। बाद में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व स्थानीय सरपंच के द्वारा गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की प्रति लोगों को जागरूक किया साथ विधायक राजपुरोहित ने ग्राम पंचायत में बैठ कर लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई भी की, इस दौरान गजेन्द्रसिंह बालावत,जीवनसिह सेदरिया कुम्पावत, रणजीतसिंह, सुखसिंह,लीला चौहान,उषा खत्री,लालसिंह राजपुरोहित,जेठाराम आदि  कई ग्रामवासी  उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook