एक आईना भारत/ अशोक राजपुरोहित
खरोकडा :सुमेरपुर भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती मरीज रूपी देवी पत्नी दीपा राम रुखाड़ा डिलीवरी के दौरान चिकित्सक ने 1 युनिट ओ पाॅजिटीव रक्त की व्यवस्था करने के लिए कहा परिजनों ने सभी जगह प्रयास किए लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी राजस्थान रक्त सेवा संस्थान तहसील प्रभारी भगाराम देवासी चोटीला को लगी तो तुरंत ही देवासी ने अपने विवाह की दूसरी वर्षगांठ पर रक्तदान कर महिला की जान बचाई तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली
देवासी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है
Tags
sumerpur