किसानों को आगामी जलवितरण की बैठक में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया



एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
विक्रमसिंह बालोत 

किसान संघर्ष समिति की आम सभा की बैठक कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर गुरुवार को कृषि उपज  मंडी सुमेरपुर में आयोजित हुई।जिसमें  किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जल वितरण कमेटी की बैठक तुरन्त बुलाने व नहर की साफ सफाई जल्दी शुरु करवाने  की बात की । वही विधि प्रकोष्ट के कल्याणसिह देवड़ा ने सभी किसानों को संघर्ष समिति के आह्वान पर ज्यादा संख्या में किसानों को जल वितरण कमेटी की बैठक में आने की बात की।समिति के उपाध्यक्ष हनुमान भाटी ने किसानों को चार पाण की मांग रखने की बात की तथा राज्यसरकार से प्रतिनिधि मंडल भेजकर कर जवाई पुर्णभरण हेतु पैरवी करने का कहा तथा महासचिव नरपतसिह मदेरणा ने किसानों को बैठक में ज्यादा से ज्यादा किसानो को आने का आह्वान किया तथा बैठक में धनसिह जाखोड़ा, तेजसिह बालोत रसियावास,श्यामसिह गलथनी, दौलतसिह दुजाना, जबरसिह पादरली ,खीमाराम मीणा दुजाना ,महेन्द्र सिंह बालोत बेदाना ,हीरसिह मोरुआ सहित कई किसान मौजुद थे ।
और नया पुराने