रानी के प्रताप बाजार रोड पर गड्डों से दुकानदार परेशान, रोजाना गिर रहे वाहन चालक



बारिश के बाद गड्डों में तब्दील हुई रोड, आंदोलन करने की चेतावनी 


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

पाली : जिले के रानी नगरपालिका क्षेत्र मे अच्छी बारिश होने से प्रताप बाजार में सड़को पर बहुत जगहों पर गड्ढे हो रखे थे। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कड़ेला निम्बाड़ा ने बताया कि  देसूरी रोड प्रताप बाजार में सड़क पर गड्डो में बारिश के दौरान गन्दा पानी भर जाने के कारण वाहनों के टायर उसमें पड़ते ही दुकानों तथा राहगीरों के ऊपर कीचड़ वाला पानी गिरने से काफी समस्याओं का सामना पड़ रहै हैं ।  काफी समय से सड़क छतिग्रस्त हो रखी हैं जिससे बड़े वाहन निकल ही नही पाने से जाम लग जाता हैं। रविवार को दिन में 15-20 मिनिट तक जाम लगा रहा। छोटे वाहन चालकों के लिए आवाजाही में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका तथा प्रसाशन को पूर्व में छतिग्रस्त सड़क के बारे में कई बार अवगत करवाया पर कोई उचित समाधान नही होने से व्यापारियों में रोष प्रकट किया। पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर कब तक आम जनता परेशान होती रहेगी। जल्द से जल्द गड्डो को भरकर नागरिको राहत प्रदान करे। इस मौके पर सुरेश सोलंकी,हेमाराम रांगी,लादूराम बैरवा,रूपा राम चौधरी,कैलाश बोस, पोमाराम,जयंतीलाल प्रजापत,मदन लाल बॉस,संजय वैष्णव, रवि बैरवा आदि लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने