निम्बाडा पहुंचने पर किया गया स्वागत
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली/खरोकडा: रानी तहसील के निम्बाड़ा गाँव की सुमेरी नदी में पानी की आवक तेज होने से लौटते मानसून ने एक बार पुनः खुशियाँ दे दी जिससे क्षेत्र के लिए खुशी का माहौल हैं एक बार पुनः प्रकृति ने अपनी छटाएँ बिखेरते हुए खुशीयाँ दे दी हैं । अरावली पर्वतीय क्षेत्र में लगातार अच्छी बारिश होने से सुमेरी नदी सोमेसर, निम्बाड़ा, बूसी से होते हुए हेमावास बांध में समा जाती हैं । शुक्रवार रात्रि को नदी में पानी की पुनः आवक होने से किसानों में खुशी है । निम्बाड़ा ग्राम पंचायत के उप सरपंच बलवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि इस बार अकाल पड़ने जैसी आशंका जताई जा रही थी पर लौटते मानसून द्वारा अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में अब सूखे की आशंका समाप्त हो गई हैं। हाल ही में दो तीन बार नदी आने से कृषि भूमि सिंचित होने से कुंओं का जल स्तर बढ़ेगा। गर्मियों में पानी की समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा। रबी की फसलों को पर्याप्त पानी मिलने से अन्न की पैदावार अच्छी होगी। आसपास के ग्रामीणों एवं किसानों ने खुशी प्रगट की। इस मौके पर बलवंत सिंह राजपुरोहित (उप सरपंच,ग्राम पंचायत निम्बाड़ा), अशोक कड़ेला, रघुवीर सिंह, भरत मालवीय,भँवर कटारिया,धनाराम चौधरी,पुनाराम देवासी और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
pali