गो चिकित्सालय में मनाया विश्व पर्यटन दिवस



एक आइना भारत / नागौर 

विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में विश्व पर्यटक दिवस पर सैकड़ो पर्यटकों ने गौलोक महातीर्थ के दर्शन किये।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि विश्व पयर्टन दिवस पर विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में फतेहाबाद हरियाणा से महन्त प्रेमगिरी महाराज, बजरंगदास महाराज व पुनम प्रजापति इत्यादि का साफा पहनाकर, तिलक कर, पुष्पमाला पहनाकर व स्वागत गीत के द्वारा दूर-दूर से पधारे अनेक पर्यटकों का धूमधाम से स्वागत कर विश्व पर्यटक दिवस मनाया। 
महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने पधारे हुए सभी पर्यटकों को विश्व पर्यटक दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि जीवन में यात्रा करना बहुत ही अद्भूत और खूबसूरत अनुभव होता है। यात्रा करने से न केवल देश-दुनिया के विषय में बहुत कुछ जानने-सीखने को मिलता है, बल्कि इससे व्यक्ति एक सीमा के अंदर बंधे रहने से मुक्त होता और जीवन के नए अनुभवों को सीखता है। हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। दुनिया भर में पर्यटन को बढ़ावा देने, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेशय से यह दिवस मनाया जाता है। यह दिवस दुनियाभर के लोगों में आपसी समझ बढ़ाने के साथ एक दुसरे की सभ्यता और संस्कृति समझने में मदद करता है। हमारा देश भारत भी अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों के कारण समूचे विश्व में अपना विशेष स्थान रखता है। 
 सत्संग कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार फूलचन्द मुंदड़ा एण्ड पार्टी द्वारा श्रीकृष्ण के द्वारा दी गई शानदार भजनों की प्रस्तुतियों पर पधारे हुए सभी पर्यटकों व गो भक्तों ने भावविभोर होकर आनन्द लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जगहों से आये सुरतगढ़ श्रीगंगानगर से डॉक्टर पुनम प्रजापति, रामकरण प्रजापति, अनिता, दिपक टाक हरियाणा से बजरंगदास वैष्णव, सुरेश कुमार, अंकित, बलवीर, चन्द्रमोहन वैष्णव, पंजाब से मखण, शंकरलाल, रवि कुमार, अनोपगढ़ से हंसराज बिश्नोई, हनुमानगढ़ से ईश्वरदत पण्डित, मोहनलाल जाट, देवीलाल कुम्हार, विमला देवी कुम्हार, माया देवी खियाड़, मदनलाल स्वामी, मोहनलाल भाकर, मानाराम पंवार, विजयपाल, धर्मपाल, मांगीलाल, पृथ्वी भगत, जोधपुर से सुखराम बिश्नोई, रामकिशोर बिश्नोई  इत्यादि पर्यटन उपस्थित रहे ।
और नया पुराने