Newsमध्यप्रदेश राज्य के धार व झाबुआ जिले से आए कामधेनु सैनिकों का किया स्वागत

 

गो सैनिकों ने लिया कामधेनु सेना संस्थापक व नन्दा कामधेनु से आशीर्वाद
एक आइना भारत / नागौर
कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय में मध्यप्रदेश राज्य महासचिव रविदास वैष्णव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल योगी, झाबुआ जिला प्रभारी अंकित सेंचा, झाबुआ जिलाध्यक्ष कृष्णा जाधव, धार जिला प्रवक्ता विरेन्द्रसिंह तंवर, धार जिले की बदनावर तहसील के गाजनोद ग्राम अध्यक्ष राजेश पाटीदार के साथ दशरथ आंजना, सौरभ चतुर्वेदी  का आगमन हुआ, जहां सभी कामधेनु सैनिकों को बारीकी से कामधेनु सेना के कार्य व राष्ट्रीय कार्यालय का निरीक्षण करवाया गया। तत्पश्चात सभी कामधेनु सैनिकों ने कामधेनु सेना संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज से आशीर्वाद लिया तथा सभी कामधेनु सैनिकों का विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में कुशालगिरी महाराज के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ तिलक लगाकर, साफा, माला व कामधेनु सेना का बेल्ट पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान गोहितार्थ, गो रक्षार्थ सराहनीय कार्य करने वाले कामधेनु सैनिकों को ''कोरोना-यौद्धा'' सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। कामधेनु सेना की व्यवस्था व कार्यों को देखकर मध्यप्रदेश राज्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार प्रमुख सौरभ चतुर्वेदी व परम गोभक्त दशरथ आंजना ने भी कामधेनु सेना संगठन से जुड़ने की इच्छा प्रकट की जहां कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन, राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ व मध्यप्रदेश प्रदेशाध्यक्ष श्रवणपुरी गोस्वामी ने सौरभ चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश राज्य प्रचार प्रमुख व दशरथ आंजना को पेटलावद नगर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाते हुए नियुक्ति पत्र, लेटर पेड व परिचय पत्र देकर कार्यभार सौंपा।  पदभार ग्रहण करते ही कामधेनु सैनिकों ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में कामधेनु सेना कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे तथा संपूर्ण लोकडाउन हटने के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश राज्य में गो हितार्थ, गो रक्षार्थ प्रदेश स्तरीय विशाल त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित करवायेंगे, जहां कामधेनु सेना के उद्देश्य व कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लॉकडाउन के दौरान अच्छा कार्य करने वाले गो सैनिकों का भी बड़े स्तर पर ''कोरोना यौद्धा''  सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके रमेश बिश्नोई, जगदीश बिश्नोई, आशाराम सियोल, नरपत बेनिवाल, सीताराम पारीक,  दिनेश रावल, प्रकाश राव, धनाराम इत्यादि उपस्थित रहे

और नया पुराने