भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात विधायक छगनसिह राजपुरोहित ने सुनी।


एक आईना भारत 

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने स्थानीय कार्यालय हरजी में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार के दिन 11 बजे 'मन की बात ' का प्रसारण सुना, जिसमें पीएम मोदी ने 'मन की बात' की बात कार्यक्रम की शुरुआत कहानियों से की। उन्होंने कहा कि हर परिवार में कोई-न-कोई बुजुर्ग, बड़े व्यक्ति परिवार के, कहानियां सुनाया करते थे और घर में नई प्रेरणा, नई ऊर्जा भर देते हैं। उन्होंने कहा कि हमें जरुर एहसास हुआ होगा कि हमारे पूर्वजों ने जो विधायें बनाई थीं वो आज भी कितनी महत्वपूर्ण है इस तरह मोदीजी और कई प्रकार की देश को नवीन मजबूत दिशा देने की बात बताई व देशवासियों को उक्त बातों पर अमल में लेकर देश हित में भूमिका निभा ने को कहा गया। इस दौरान रामा सरपंच शक्तिसिंह, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक जगदीश राजपुरोहित, श्रवणसिंह रामा, रवि चौधरी, बाबू देवासी, हिराराम देवासी, राहुल व्यास,दिनेश राजपुरोहित आदि कई लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
और नया पुराने