राजपुरोहित ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान



 एक आईना भारत
  
 चेन्नई में आपातकाल के दौरान एक बच्चे को एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता हुई परिजनों ने सभी जगह प्रयास किए लेकिन कहीं पर भी व्यवस्था नहीं हो पाई जब इसकी जानकारी समाजसेवी सुरेश राजपुरोहित सियाणा  को   लगी तो राजपुरोहित तुरंत ही ब्लड बैंक पहुंचे और वहां जाकर ए पॉजिटिव एक यूनिट रक्तदान किया राजपुरोहित के रक्तदान करने पर परिजनों ने राहत की सांस ली सुरेश राजपुरोहित पूर्व में भी 6 बार रक्तदान कर चुके हैं और उनके परिवार के सभी लोग भी नियमित रक्तदान करते हैं राजपुरोहित ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर हमें रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए   उक्त  जानकारी रक्त कोष फाउंडेशन के ब्लॉक प्रभारी आहोर भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी ने दी
और नया पुराने