डांगरथल में फौजी मोहन शर्मा के साथ मिलकर युवाओं ने किया पौधरोपण



एक आईना भारत

 निवाई :-(अशोक प्रजापत) निवाई क्षेत्र के ग्राम डांगरथल में शनिवार को मोहन लाल शर्मा जो SSB पैरामिलिट्री में सेवारत है उन्होंने गाँव के दोस्तों के साथ मिलकर गाँव को हरा भरा बनाने का बीड़ा उठाया है, मोहन शर्मा जब भी गाँव आते है वो अपने गाँव के विकास के लिए प्रयासरत रहते है फौजी भाई ने कहा कि पेड़ पौधे हर जीव के जीवन लिए जरूरी है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छ वातावरण में सांस ले सके इसके लिए हर किसी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए जो वन संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं उन्हें इस समय में पेड़ लगाने वालों से सीख लेकर वन संरक्षण के लिए आगे आने की जरूरत है। कहा कि पेड़ पौधे प्रत्येक जीव के लिए फेफड़ों से कम नहीं है। वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए गांव वाले अधिक से अधिक पेड़ लगाये व सहयोग से अपनी भागीदारी निभाना उनका दायित्व है। फौजी भाई के कार्य से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की प्रेरणा भी मिलेगी।

अभी उन्होंने गाँव के तालाब किनारे, और शमशान घाट और आम रास्तों पर पौधे लगाकर पुण्य का काम किया है इसमें उनके साथ गांव के 
कवि महेश डांगरा,सूरज करण शर्मा, विष्णु झाझड़ा,आशाराम शर्मा , विकास झाझड़ा, लोकेश शर्मा, राजू कंकाल, हनुमान डांगरा, मनीष डांगरा रामजस माली, काना कंकाल, आशीष जोशी, आदित्य शर्मा राजू डांगरा, ममतु डांगरा आदि भी मौजूद थे।
और नया पुराने