जसराज पुछल पांचोटा दलित अधिकार नेटवर्क राजस्थान के जिला संयोजक मनोनीत


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
                                     जालोर दलित अधिकार नेटवर्क राजस्थान के राज्य संयोजक तुलसीदास राज की अनुशंसा पर जालोर जिले के आहोर तहसील के पांचोटा निवासी जसराज पुंछल को जालोर का जिला संयोजक मनोनीत किया गया । दलित अधिकार नेटवर्क राजस्थान के समस्त जिलों की कार्य समितियों का कार्यकाल 2 साल पुरे होने पर दलित अधिकार नेटवर्क राजस्थान द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2020को लिंक जारी कर समस्त जिलों से जिला संयोजक के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे वही जालोर से जसराज पुछल की  योग्यता व सामाजिक सेवाओं की योग्यता के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर 4सितम्बर 2022 तक अनुमति प्रदान की गई है वही जिला संयोजक बनने पर  दलित समुदाय के विभिन्न संगठनों द्वारा पुंछल को बधाई दी गई व उज्ज्वल भविष्य कीशुभकामनाएँ दी ।
और नया पुराने