एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
विक्रमसिंह बालोत
आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उसमे बताया गया की राजस्थान पटवार संघ व राज्य सरकार के हुए समझौते को लेकर राजस्थान पटवार संघ एवं राजस्थान सरकार के मध्य मुख्य सचिव , राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव ( वित्त विभाग ) तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव ( राजस्व विभाग ) की उपस्थिति में दिनांक 28.04.2018 को 10 बिन्दुओं पर हुए समझौते के बिन्दु संख्या 3,4,7,8 एवं 10 का 28 माह बाद भी क्रियान्वयन नहीं होने के कारण पुनः संशोधित मांग - पत्र प्रस्तुत करते हुए पटवारी की वेतन विसंगति में सुधार करते हुए ग्रेड पे 3600 / -अथवा पे लेवल -10 लागू करने , ए.सी.पी. योजनान्तर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान देने एवं संगठन के साथ पूर्व में हुए समझौतों एवं संगठन के द्वारा समय - समय पर दिए गए ज्ञापनों का निस्तारण कराने का आग्रह किया व विधायक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री को अनुरोध किया कि राज्य सरकार के साथ हुए समझौते एवं राजस्थान पटवार संघ की विभिन्न मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए संघ की न्यायोचित मांगों को पूर्ण करने हेतु संबंधित को दिशा - निर्देश जारी कर अनुगृहित करावने को लेकर अवगत किया ।
Tags
ahore