टिड्डियो के कहर से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई

टिड्डियो के कहर से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोकप्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के ग्राम ताज खां बास में टिड्डियो ने किया एक बार फिर आक्रमण करने के कारण जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है बालाजी नवयुग मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन मीणा ने बताया है कि हमारे गांव में टिड्डियां ने हमारी फसलों को नष्ट कर रही है जिससे किसानों को बहुत भारी नुक़सान हो रहा है किसानों ने प्रशासन अधिकारियों को अवगत कराने पर किसानों के खेतों पर मौका स्थिति देखकर किसानों को राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook