एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा :पाली जिले की रानी पंचायत समिति के गुड़ा जैतसिंह निवासी दिव्यांग श्रवण राम उर्फ सुरेश मारवाड़ी के आकस्मिक निधन से अनाथ हुए बच्चों के सुनहरे भविष्य एवं जीवनयापन करने के लिए आर्थिक सहायता एकत्र कर दिव्यांग कलाकार की पत्नी के खाते में राशि जमा करवाई । दिव्यांग सुरेश मारवाड़ी एक भजन गायक था और गायकी ही उनकी आजीविका थी । बहनोई के निधन के बाद खुद के परिवार के साथ साथ विधवा बहिन और उनके छोटे बच्चों का लालन पालन भी उन्हें ही करना पड़ता था । लेकिन अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से 16 सितम्बर को बांगड़ अस्पताल में मात्र 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । जिससे उनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा । रानी निवासी गणपत लाल भाटी के विशेष आग्रह पर गणपत मेघवाल, रमेश करुणा, अशोक कड़ेला,कन्हैया भाटी,पूरण वृन्दावत,सम्पत राज तथा अन्य युवाओं ने सोशल मीडिया पर दिव्यांग कलाकार के अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग के लिए लोगों से निवेदन किया । कलाकार की परिस्थिति और सभी युवाओ के निवेदन से लोग प्रभावित होकर अपनी तरफ से यथाशक्ति आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे आये । शुक्रवार की रात को दूर दराज से भजन कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांग कलाकार के निवास पर जाकर उनके बच्चों को सांत्वना दी एवं उनके परिजनों को ढाँढस बंधाया साथ ही उन्हें मृत्यु भोज न करने की हिदायत दी और इस आर्थिक सहायता को अनाथ बालिकाओं के नाम बैंक में एफडी करवाने का सुझाव दिया । जिनका सभी परिजनों ने समर्थन किया तथा सुख दुःख में इन बच्चों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली । शुक्रवार की शाम को श्रद्धांजलि देने एवं सत्संग सभा रखकर यादगार बनाया। दूर दराज से पधारें सभी भजन कलाकारों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भजन संध्या का आरंभ किया। हनुमान आकेली ने गणपति वंदना एवं गुरु महिमा की वाणी प्रस्तुत कर भजन संध्या का आगाज किया। इसी क्रम में कैलाश ईसाली,दुर्गेश मारवाड़ी,ललित पंडित पाली,संदीप सेजु,बबलू सिंह,गणपत बालासति, मोहित राठौड़, सुभाष कलावन्त, सम्पत सिसोदिया, जीतू चौहान, श्रवण मीणा तथा काफी भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी।
मारवाड़ी के तीन बच्चे हैं जिसमें बड़ी बच्ची 8 वर्ष, दूसरी बच्ची 5 वर्ष तथा लड़का 3 वर्ष का हैं। उनके आर्थिक सहयोग एवं भरण पोषण के लिए गायक गणपत नाड्सर,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कड़ेला निम्बाड़ा, कन्हैया भाटी, रमेश कड़ेला एवं भजन प्रेमियों द्वारा मुहिम चलाई जिसमें भामाशाहो के सहयोग से लगभग 85 हजार रूपये। बांता रघुनाथगढ़ के भोपाजी सुरेश महाराज एवं उनके भक्तों द्वारा 61 हजार रुपये, अलखधाम पाली के अध्यक्ष खरताराम ने 22 हजार रुपयों की राशि एकत्रित कर मारवाड़ी की पत्नी के बैंक खाते में जमा करवाई गई ।
इस मौके पर मोहन भटनागर नाड़ोल,भँवर कटारिया निम्बाड़ा, सुरेश आगलेचा प्रतापगढ़, भंवरलाल, वेनाराम, कुकाराम,नारायण लाल,पदाराम,रवि भटनागर ,भोमाराम, शंकर लाल,रूपेन्द्र पारंगी, रवि कड़ेला,यशपाल कड़ेला,के.पी. खटूलिया,लक्ष्मण वागोना,शिवराम वागोना, कैलाश कड़ेला तथा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंच संचालन कन्हैया भाटी एवं लक्ष्मण जोहिन्द ने किया।
Tags
pali