सिर पर चुनाव होने के बावजूद निर्वाचन विभाग की लापरवाही सामने आई


एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में तहसील कोटखावदा के ग्राम पंचायत राडोली के बूथ संख्या 214 पर निर्वाचन विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। विधानसभा चाकसू भाजपा मीडिया शुभम शर्मा राडोली ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर को इस मामले से पत्र एवं दूरभाष के माध्यम से अवगत करवाया है शर्मा ने बताया कि बूथ संख्या 214 पर मतदाता सूची में ऐसे नाम जुड़े है जिनकी मृत्यु हो गई एवं अविवाहित लड़कियों के विवाहित होने सहित अन्य मतदाता जिनका शहर और कस्बे में भी उनका मतदाता सूची में नाम जुडा है जिससे वह मतदाता पंचायत के चुनाव में भी मतदान करते है और नगरपालिका,नगरनिगम में जुड़े होने के कारण वहां भी मतदान करते है और लोकतंत्र का माख़ौल बना रखा है जहां सरकार लोकतंत्र मतदान के प्रति लाखों रुपये खर्च कर रही है वही कुछ मतदाता निजस्वार्थ के लिए मतदान का दुरूप्रयोग करते है वही प्रशासन भी सुस्त पढा जिससे मतदान में निष्पक्षता नही होती और यदि कोई उम्मीदवार हारने का कारण इस वजह को ठहरा कर कोर्ट की शरण मे जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस पर शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर को अवगत करा ऐसे मतदाताओं की पुष्टि कर नियमानुसार कारवाई करने को लेकर पत्र लिखा।
और नया पुराने