अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर कला मंच के सहसंयोजक ललित वैष्णव बने



एक आईना भारत ।विक्रमसिह बालोत उम्मेदपुर 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आहोर नगर का अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर खारा रोड़ स्थित आहोर में आयोजित हुआ । बैठक में विभाग संयोजक सुजाराम देवासी , जिला संयोजक हिनल व्यास की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया । विभाग संयोजक सुजाराम देवासी ने अभाविप सदस्यता अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवँ अन्य विषयों पर चर्चा की । इस दौरान जिला संयोजक प्रवीण गर्ग ,पूर्व छात्रा प्रमुख रानिका जोशी ,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य श्रवण माली,छात्र नेता सुनील चंदेल मौजूद रहे । बैठक में नगर के विभिन्न दायित्वों की घोषणा हुई । जिसमें हरजी के ललित वैष्णव को नगर कलामंच सहसंयोजक मनोनीत किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook