एक आईना भारत ।विक्रमसिह बालोत उम्मेदपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आहोर नगर का अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर खारा रोड़ स्थित आहोर में आयोजित हुआ । बैठक में विभाग संयोजक सुजाराम देवासी , जिला संयोजक हिनल व्यास की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया । विभाग संयोजक सुजाराम देवासी ने अभाविप सदस्यता अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवँ अन्य विषयों पर चर्चा की । इस दौरान जिला संयोजक प्रवीण गर्ग ,पूर्व छात्रा प्रमुख रानिका जोशी ,प्रान्त कार्यसमिति सदस्य श्रवण माली,छात्र नेता सुनील चंदेल मौजूद रहे । बैठक में नगर के विभिन्न दायित्वों की घोषणा हुई । जिसमें हरजी के ललित वैष्णव को नगर कलामंच सहसंयोजक मनोनीत किया गया।
Tags
ahore