एक आईना भारत
विक्रमसिह बालोत उम्मेदपुर
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर जालोर को पत्र लिखकर अवगत कराया कि मेंरे विधानसभा क्षेत्र के चवरछा ग्राम के पास स्थित चवरछा बाँध बरसात के पानी की आवक से लगभग पुरा भरा हुआ है , आस पास के किसानों की शिकायत है इस बाँध में आने वाला पानी खारस भूमि से आता है , बाँध के ऊपर जमीन में खारस की बहुलता होने के कारण इस बाँध में आने वाला पानी खारा व फ्लोराईड युक्त है । इस खारे पानी के बाँध में भराव से उनके कुओं का पानी भी खारा हो रहा है । आस - पास के गाँवों यथा थाँवला . बुडतरा , चवरछा , छीपरवाडा तथा जालौर तक किसानों के कुओं का पानी खारा हो रहा है एवं उनकी जमीन बंजर हो रही है इसी कारण आप एक बार बाँध के पानी की जल विभाग के द्वारा गुणवत्ता की जाँच करवाई जाए । अगर पानी कृषि हेतु उपयुक्त नही है तो बाँध को खाली किया जाए , क्योकिं बाँध के अंदर किसानों के खेत है जो अब रबी की फसल बोने की तैयारी कर रहे है इसलिए आप बाँध के पानी की गुणवत्ता की जाँच करवाकर किसानों के हित में उचित निर्णय लेवें, जिससे किसानो को राहत मिल सके।
Tags
ahore