एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा :शिवतलाव में आयोजित राजपुरोहित समाज एक दिवसीय वॉलीबाँल प्रतियोगिता में नेतरा टीम ने उपविजेता बन कर इतिहास रच दिया ।टीम कप्तान विनोद सिंह नेतरा ने बताया की प्रतियोगिता में समाज की विभिन्न टीमो ने भाग लिया जिसमें नेतरा टीम ने पहली बार उप विजेता बन कर इतिहास बना डाला ।नेतरा की शानदार जीत पर चन्दनसिंह सोकड़ा,डुगंसा पुराडा,भोपसा सोकडा,मुकेश राजपुरोहित सजंयसा साण्डेराव,गौरव सा पुराडा,पुनीतसिंह ,रणजीतसिंह नेतरा,अशोकसिंह खरोकडा सहित अनेक समाज बन्धुओ ने शुभकामनाए दी ।
Tags
kharokda