एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में भावी निर्माण सोसाइटी व सीआईआई फाउंडेशन तथा सी एल पी के सहयोग से चलाई जा रही निखार परियोजना के तहत समुदाय सहभागिता सप्ताह अभियान का शुभारंभ 15 सितंबर को किया गया जिसका आज दिनांक 21 सितंबर को समापन किया गया जिसमें निखार परियोजना के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक वाइज ग्राम पंचायत गांव गांव ढाणियों में घर घर जाकर बालक बालिकाओं ,किशोरियों ,महिला पुरुषों को कोविड- 19 के लक्षण , रोकथाम एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया किशोरी बालिकाओं को आशा सहयोगिनी वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयरन की गोलियों के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही निवाई ब्लॉक की ग्राम पंचायत ललवाड़ी के कमाल की ढाणी, करीम बक्श की ढाणी, मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ, ग्राम पंचायत जुगलपुरा के जनता कॉलोनी में मदारी व कलंदर समुदाय के लोगों के साथ, तथा उनियारा ब्लाक के ग्राम पंचायत सोप के कंजर बस्ती के नट समुदाय के लोगों के साथ, ग्राम पंचायत शिवराजपुरा के अल्लाहपूरा मे मुस्लिम बंजारा समुदाय के साथ, ग्राम पंचायत सुथड़ा के नसिया में नट समुदाय में लोगों के साथ साफ सफाई प्रमुख सरकारी योजनाओं जैसे आधार कार्ड वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री जीवन कौशल प्रशिक्षण आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया संस्था सचिव गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि समुदाय सहभागिता सप्ताह के समापन पर निखार परियोजना के सभी कार्यकर्ताओं ने समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सहभागिता अभियान के दौरान 547 लोगो तक पहुच बना पाए। एवं कार्यक्रम समन्वयक रमा शर्मा ने आयोजित अभियान का फीडबैक लिया।
Tags
chaksu