एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड में बजरी माफिया लगातार दिनों-दिन ग्रामीणों व अधिकारियों पर हावी होने लगे सोमवार सुबह ग्राम विनोदीलालपुरा में बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बीच बचाव करते हुए सभी पुलिसकर्मियों की जान बचाई, हमला करने के पश्चात हमलावर वहां से फरार हो गए तकरीबन 30- 40 हमलावर थे, फागी थाना अधिकारी रामधन साड़ीवाल सहित चाकसू थाना पहुंचे व आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही, पुलिस ने मौके से 7 बाइक 1 कार 1 बजरी से भरा डंपर जप्त किया है, इस क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक अत्यधिक मात्रा में है कुछ दिन पूर्व बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमें बाइक सवार व उसके बच्चे घायल हो गए थे ,और इससे पूर्व में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है, ग्राम वासियों का कहना है कि बजरी माफियाओं का डर इतना बढ़ गया है कि हमें अपनी जान का भी खतरा बना रहता है!
Tags
chaksu