*भाईंदर के कोंविड सैंटर मे हुआ महिला का बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार*



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

मुंबई :कोरोना महामारी की लडाई मे मीरा भाईंदर महानगरपालिका कि पोल लगातार खुलती जा रही है, कभी कोंविड सैंटर मे मरीजो को अच्छा खाना नही मिलता तो कभी मनपा कर्मी शराब पीते हुए पाये जाते है, अब मीरा भायन्दर मनपा क्वांरटाइन सैंटर मे एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, इस मामले कि सामाजिक कार्यकर्ता छाया तिवारी ने कड़ी निंदा करते हुए दोषीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने कि अपील कि है, सूत्रों के मुताबिक भायन्दर पूर्व के गोल्डन नेस्ट के क्वांरटाइन सैंटर मे 24 मई को पिडित महिला अपनी सात वर्षीय बच्ची के साथ एडमीट हुई थी तब 5 से 6 जून के बीच सुरक्षा रक्षक ने महिला के साथ बलात्कार किया और जान से मारने कि धमकी दी, पिडित के परिवार ने नवघर पुलिस स्टेशन मे इस मामले कि शिकायत दर्ज करवाई , नवघर पुलिस स्टेशन के सिनियर पीआई संपत पाटील ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी का नाम विक्रम शेरे है, इस मामले मे सामाजिक कार्यकर्ता छाया तिवारी ने सुरक्षा रक्षक के अलावा महानगरपालिका के अधिकारीयों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही कि मांग कि है, और सुरक्षा देने वाली कंपनीयों को ब्लेक लिस्ट करने कि मांग कि है
और नया पुराने