किसानों को जवाई बांध से सिंचाई के लिए 100 एमसीएफटी कम तो संगम अध्यक्षो ने बैठक में किया विरोध किसानों ने बुधवार को महापडाव व आंदोलन का लिया निर्णय

 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
सुमेरपुर में 7 अक्टूबर को जवाई बांध जल वितरण कमेटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभागीय आयुक्त व जल वितरण समिति के अध्यक्ष समित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी जिसमें किसानों को 4000 एमसीएफटी पानी सिंचाई के लिए देने का निर्णय हुआ था। जिसकी सुमेरपुर SDM ने घोषणा की थी।  उसके विपरीत संभागीय आयुक्त द्वारा प्रोसीडिंग रिपोर्ट सिंचाई विभाग को भेजे जाने में 100 एमसीएफटी पानी किसानों के लिए कम करने का निर्णय दिए जाने पर किसान संघर्ष समिति व संगम अध्यक्षों ने पुरजोर विरोध किया। रविवार को सिंचाई विभाग में आयोजित संगम अध्यक्षों की बैठक में एक्सईएन चंद्रवीर सिंह की मौजूदगी में विरोध जताते हुए बैठक का बहिष्कार करते हुए निर्णय के अनुरूप 4 हजार MCFT पानी देने की मांग की। उसके बाद किसान संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गल्थनी की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी में बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगम अध्यक्ष व किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से 100 mcft  पानी नहीं दिए जाने पर बुधवार को महापड़ाव व आंदोलन का निर्णय लिया। जिसका सभी पदाधिकारियों व संगम अध्यक्षों ने स्वागत किया। बैठक में संगम अध्यक्ष अजयपालसिह बेदाना,महासचिव नरपत सिंह मदेरणा, दौलत सिंह दुजाना, धन सिंह जाखोड़ा, रघुवीर सिंह बिसलपुर,तेजसिंह रसियावस, उमाशंकर मूंदड़ा सहित कई किसान नेता मौजूद थे।
और नया पुराने