एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत छान्देल कलां के नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश कुमार बलाई ने बुधवार को कार्यभार संभाला लिया। ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल सैनी के नेतृत्व में सरपंच मुकेश कुमार बलाई, उपसरपंच संतरा देवी व वार्ड पंच भगवती प्रसाद गुर्जर, राजु सैनी, बाबूलाल मीणा, संतोष देवी, हजारी लाल बैरवा,कमलेश बैरवा, ने छान्देल कलां भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकाश का वादा किया जाएगा। हम सभी हमारे निस्वार्थ भाव से हर लोगों की समस्यायों का समाधान करते हुए पंचायत विकास को आगे बढ़ाएंगे। सभी पंचायत वासियों ने सरपंच उपसरपंच वार्ड पंचों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते सभी को गुड़ खिलाकर मुंह मीठा करवाया। मौके पर विश्राम गुर्जर, गिर्राज प्रसाद शर्मा, सुरेश गुर्जर, दयाराम सैनी, चैनसिह सिसोदिया, जयनारायण चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, कानाराम बलाई, रामगोपाल सैनी, रमेशचन्द शर्मा, कमल शर्मा सहित सभी पंचायत के बड़े बुजुर्ग लोग मौजूद रहे।
Tags
chaksu