एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती सेदरिया बालोतान गाँव में गुरुवार को ग्राम पचायत सेदरिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान संरपच जगतसिंह की अध्यक्षता में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष व जिला सैशन न्यायाधीश श्री सिया रधुनाथदान व सचिव ( जिला अपर सैशन न्यायाधीश) नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार आनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माड़ल स्कीम '(म्हारी योजना ,म्हारो अधिकार ),के दस दिवसीय अभियान के तहत आहोर पचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी देवाराम बोराणा व पीएलवी टीम प्रथम रमेश कुमार बेदाना द्वारा गुरुवार सेदरिया बालोतान में शिविर का आयोजन कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों व असहाय व्यक्तियों हेतू जारी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए पात्र व्यक्तियो से आवेदन पत्र भरवाकर हाथों हाथ इमित्र के माध्यम से आनलाईन करवाकर फायदा दे रहे है वहीं नालसा व रालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर भी जागरूक किया जा रहा है इस अवसर पर ग्राम पंचायत के अधीन समस्त आशासहयोगनी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, के द्वारा भी सहयोग लेकर गाँव मे सर्व करके पात्र व्यक्तियो से सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर भी आवेदन भरवाये जा रहें इस अवसर ग्राम विकास अधिकारी सिद्धनाथ राम , एलड़ीसी बालाराम ,कृषि पर्यवेक्षक विनोद कुमार, समाजसेवी पोकरमल उम्मेदपुर , ईमित्र संचालक,पंचायत सहायक सहित आशा सहयोगी व कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
Tags
ummedpur