एक आईना भारत
खरोकडा :राज्य मे राजस्थान
काश्तकारी अधिनियम 15 अक्टूबर 1955 को ही लागू हुआ था । अतः प्रथम बार राज्य मे राजस्व दिवस मनाया गया । इस अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम मे उपखंड अधिकारी सोजत दौलतराम चौधरी तहसीलदार सोजत भागीरथ चौछरी ,नायब तहसीलदार बगडी नीरज कुमारी सहित उपखंड के भु अभिलेख अधिकारी पटवारी गिरदावर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।उपखंड अधिकारी चौधरी ने बताया कि 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था जिससे काश्तकारों को खातेदारी अधिकार संभव हुए थे इसलिए 15 अक्टूबर का दिन राजस्व विभाग के लिए विशेष भी है। तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने बताया की आज जयपुर मे ऑनलाईन योजनाओं बाबत कृषि ऋण पोर्टल का जयपुर मे शुभारम्भ किया गया । इस पोर्टल की सहायता से काश्तकार के कृषि ऋण आवेदन को बैंक द्वारा अग्रेषित करने एवं म्यूटेशन लगाने से लेकर ऋण मुहैया कराने तक की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन ही हो जायेगी। कृषि ऋण प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन ही उक्त भूमि के रहन नामांतरकरण भी स्वतः दर्ज होगा जिससे आम काश्तकार को पंजीयन एवं राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं पडेगे इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य वाले पटवारी, गिरदावरों व मंत्रालयिक कर्मचारियों का सम्मान किया गया.राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उर्वशी सैनी , भु-अभिलेख अधिकारी पुखराज राव,पटवारी लीला,सम्पतराम व रामपाल का सम्मान किया । इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । कार्यक्रम संचालन रफीक मोहम्मद ने किया
Tags
kharokda