विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू राजकीय महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने के लिए बधाई दी
एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) छात्र हितों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहने वाले माननीय विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को मंत्री महोदय भंवर सिंह भाटी से मिलकर चाकसू राजकीय महाविद्यालय में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए 100 सीट बढ़ाने के लिए बधाई देते एवं आभार जताया।
गौरतलब बात यह है कि युवाओं एवं छात्रों की मांग को लेकर छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विधायक वेद प्रकाश सोलंकी से कुछ दिनों पूर्व मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा की थी। जिसको लेकर हमेशा छात्रों के लिए संवेदनशील रहने वाले विधायक ने तत्परता दिखाते मंत्री महोदय से मिलकर अपनी मांग रखी जिसका मंत्री महोदय भंवर सिंह भाटी ने तत्काल आदेश जारी कर दिया।
Tags
chaksu