साधु सन्तो के सान्धिय में किया शुभारंभ
एक आईना ।भारत
सोमवार को श्री चामुंडा ब्यूटी हाउस मेन बाजार हनुमान चौक तखतगढ़ का उद्घाटन श्री मठाधीश के कर कमला द्वारा किया गया मठाधीश यह मौके पर चामुंडा ब्यूटी हाउस के संरक्षक हड़मताराम देवासी ने महाराज का स्वागत माला व साफा पहनाकर किया। महाधीश हरी पुरी महाराज ने राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील शाखा पाली जिला अध्यक्ष शैतान सिंह आढा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौधरी का स्वागत कर शुभ आशीर्वाद दिया महाराज ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सफलता की कामना की नरेंद्र कुमार, , अमर सिंह, राणावत ,निबाराम देवासी ,भैराराम , लच्छाराम, झालाराम, छोगाराम पोमावा,राणाराम बेदाना आदि उपस्थित थे।
Tags
pali