उम्मेदपुर में महात्मा गांधी जयन्ति मनाई


एक आईना भारत। उम्मेदपुर 
उम्मेदपुर कस्बे में स्थित जोधपुर डिस्कोम के सहायक अभियन्ता कार्यालय उम्मेदपुर शुक्रवार को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में जोधपुर डिस्कॉम प्रदेश कार्यकारणी   अध्यक्ष दिनेश बाघेला व इंटक के उपखण्ड सचिव थान सिंह गहलोत, कमलेश मीना,प्रकाश मेघवाल,मोहनलाल माली,कमलेश सुथार,अम्बालाल अन्य कर्मचारी  द्वारा उपखण्ड कार्यालय उम्मेदपुर में साफ-सफाई की ।तथा राष्ट्रपिता महात्मा की जयंती के अवसर पर  उम्मेदपुर कस्बे में FIT INDIA PLOG RUN (Virtually)  का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर डिस्कॉम की प्रदेश कार्यकरण अध्यक्ष दिनेशबाघेला  की पुत्री वैष्णवी सिंह सतोगिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजन में भाग लिया गया जिसमें आस- पास की  साफ सफाई दौड़ के आयोजन हुआ ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook