नवनियुक्त जिला पुलिस अधिक्षक का स्वागत किया

नवनियुक्त जिला पुलिस अधिक्षक का स्वागत किया 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

 सिवाना :- एम एम बी ग्रुप डुगरपूर ने नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का माला,शाल व मोमेंटो देकर सम्मान किया  ! ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने जिला पुलिस अधीक्षक को ग्रूप के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यो के बारे मे अवगत करवाते हुए कहा कि ग्रूप भामाशाहो के सहयोग से सभी जाति वर्गो के ग्यारह हजार जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित कर चुका है,इसके अलावा रक्तदान, कोविड 19  मे जरूरतमंद लोगो राशन व भोजन करवाना,सड़क सुरक्षा ,वृक्षारोपण, पक्षीयो के लिए परिडे़ आदि कार्य कर रहे है,जिला पुलिस अधीक्षक   ने ग्रूप की तारीफ करते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर मे अमन  के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएगे! इस मौके पर नूर मोहम्मद मकरानी,असलम मुलतानी,सदीप सेठीया,शेरखान मकरानी मोजुद थें! 
और नया पुराने