नितेश भारद्वाज ने रक्तदान कर बचाई एक महिला की जान

नितेश भारद्वाज ने रक्तदान कर बचाई एक महिला की जान

निजी संवाददाता  करौली 

करौली। सोमवार को करौली निवासी नितेश भारद्वाज ने एक जरूरतमंद महिला के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई।करौली के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में एक महिला सुमन गुर्जर भर्ती थी एवं महिला का हीमोग्लोबिन 5.2 था जिस कारण डॉक्टरों ने तुरंत 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई। ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध नही था न ही महिला के परिजनों में कोई रक्त देने योग्य था ऐसे में यह जानकारी जब टीम रक्तदाता परिवार के संचालक कृष्णा गुलपारिया को लगी तो उन्होंने नितेश भारद्वाज से सम्पर्क किया। नितेश ने महिला की स्थिति जान तुरंत रक्तदान करने की सहमति जताई एवं अपने साथी तरुण गुप्ता के साथ ब्लड बैंक पहुंच पीड़ित महिला के लिए रक्तदान किया। महिला के परिजनों ने रक्तदाता नितेश भारद्वाज, टीम रक्तदाता परिवार संचालक कृष्णा गुलपारिया एवं समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गजराज गुर्जर, राजपाल गुर्जर व दीपक पाराशर भी उपस्थित रहे।
और नया पुराने