एक आईना भारत
चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे व उपखंड क्षेत्र के युवा टीम, सर्व समाज एवं संगठनों की तरफ से उपखंड कार्यालय में तहसीलदार महोदया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि बहिन मनीषा वाल्मीकि के साथ हाथरस यूपी में हुई रेप संबंधित मामले एवं हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कठोर सज़ा सुनाई जाएं। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, महामंत्री विनोद राजोरिया, रामबाबू गोडीवाल, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, आईटी सेल रविप्रकाश शर्मा, नगर मंत्री मनीष सैनी, जनसेवक गिर्राज संगत, मुकेश सैनी, श्याम शर्मा, आशीष वाल्मीकि, भवानी सिंह लोधा, जीतू गोस्वामी, राहुल योगी, एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोनू राणा जीतू राणा, शंकर सिंह लोधा, रामअवतार सैनी, सुनिल संगत,हरिसिंह, फतेह सिंह, सोनू ढोबला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
chaksu