एक आईना भारत
किसानों की पकी पकाई खरीफ की फसल मूंग व कपास पर सोमवार शाम व मंगलवार रात को तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों की फसलो को नुकसान उम्मेदपुर, मोरु, मालपुरा, पचानवा सहित कई गांवो में फसलों में भारी नुकसान हुआ किसानों ने बताया की बैको से ऋण लेकर जुन महीने में कपास की बुवाई की तो टिड्डीयों ने कपास की फसलों को चन्द मिनटो में चौपट की फिर वापिस किसानों ने हिम्मत कर कपास की बुवाई की तो मौसम साफ नही होने से किटों का प्रकोप बढ़ा तो किसानों ने बाजार से मंहगे दामों में दवाई लाकर छिड़काव किया तो अब पकी पकाई फसल पर बारिश होने से नुकसान हुआ इसी तरह कम बारिश से किसानों ने खरीफ की फसल में मूंग, तिल, गुआर, बाजरी की बुवाई की तो फसल अच्छी खड़ी थी लेकिन मौसम अनुकुल नही होने से किट व लटों का प्रकोप ने फसलों को नुकसान पहुंचाया फिर अगस्त व सितम्बर महिने में ज्यादा बारिश होने से कई किसानों के जल भराव होने से फसले खराब हुई रही कसर सोमवार व मंगलवार को हवा के साथ बारिश होने से मूंग व कपास की फसलो को नुकसान हुआ । पकी पकाई फसलों पर तेज हवा के साथ बारिश होने से फसले खराब होने से किसान चिंतित नजर आ रहे ।
Tags
ummedpur