पीड़िता मनीषा को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की



एक आईना भारत 

 चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू मुख्यालय के कोटखावदा मोड पर गुरुवार शाम को विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई गैंगरेप और हत्या के बाद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के साथ किए गए निंदनीय व्यवहार को लेकर आज कोटखावदा मोड पर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया एवं यूपी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा पीड़ित मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों को जल्द से जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं  फासी देने की मांग की।
इस अवसर पर पर पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कविता गुज्जर ,सरिता सांवरिया ,परमजीत, सत्यनारायण शर्मा ,विक्की सांवरिया, रजत सांवरिया , रमन खंडेलवाल  अवध शर्मा, राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने