एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक सात अक्टुबर वर्चुअल तरिके से संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होगी। किसान प्रतिनिधि किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी, जवाई कमाण्ड संगम अध्यक्ष दौलतसिह दुजाना, रघुवीर सिह बिसलपुर, श्यामसिह देवड़ा बुधवार को संभागीय आयुक्त जोधपुर से मुलाकात कर जल वितरण की बैठक के बारे में चर्चा की तथा जवाई बांध जल वितरण समिति की बैठक संभागीयआयुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल तरिके से सात अक्टूबर को होगी ।यह जानकारी किसान संघर्ष समिति के महासचिव नरपतसिह मदेरणा ने दी ।
Tags
ummedpur