दोषियों को फांसी की मांग को लेकर बजरंग दल ने दिया ज्ञापन


एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के युवाओं लोगों में काफी आक्रोश देखते हुए बंजरग दल के लोगों ने बताया कि हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुए जधन्य अपराध को लेकर काफी रोष है। सोमवार को चाकसू के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए उपखण्ड कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। वहीं दोषियों को फांसी दिलाने की मांग के साथ साथ बलात्कारियों पर कठोर कानून बनाने की मांग भी की गई। जिसमें मौके पर रामराज शर्मा जिला संयोजक, केशव गौतम प्रखंड संयोजक,बलराम शर्मा प्रखंड मंत्री विहिप,अक्षय शर्मा सहमंत्री ,मोहित अग्रवाल स्वामी विवेकानंद युथ ब्रिगेड तहसील अध्य्क्ष,मनीष साहू,रामभजन जी गौसेवक आदि कार्यकर्ताओ ने दोषियों के खिलाफ खुलकर विरोध प्रकट किया।
और नया पुराने